TVS Credit टू-व्हीलर लोन, कार्ड लोन, ट्रैक्टर लोन आदि देता है। अगर आपने टीवीएस क्रेडिट लोन लिया है और EMI पर टीवीएस क्रेडिट लोन से अपना मोबाइल फोन खरीदा है और कुछ कारणों से आप EMI नहीं दे पाए हैं , तब TVS Credit आपके फ़ोन को ब्लॉक कर देता है और आप अपने फ़ोन का उपयोग तब तक नहीं कर सकते जब तक कि EMI नहीं देते है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा सिर्फ 5 मिनट में टीवीएस क्रेडिट ऑनलाइन पेमेंट करें।
TVS Credit Online EMI Payment कैसे करें
TVS Credit Online EMI Payment करने के लिए वर्तमान में दो तरीके उपलब्ध हैं, यहां मैं दोनों मेथड के बारे में बताऊंगा।
- टीवीएस क्रेडिट वेबसाइट का उपयोग करके
- TVS Credit Saathi ऐप का उपयोग करके
वेबसाइट द्वारा TVS Credit EMI Payment कैसे करें
- टीवीएस क्रेडिट वेबसाइट पर जाएं – https://www.tvscredit.com/
- होमपेज में Pay Online पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, अपने लोन का Agreement No दर्ज करें। अगर आपके पास एग्रीमेंट नंबर नहीं है, बगल में दिए बॉक्स में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद FETCH बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको Customer Name, DOB, Mobile Number और Due Amount दिखाई देगा। पेमेंट प्रोसेस शुरू करने के लिए SUBMIT पर क्लिक करें।
- नए पेज में आप डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा पेमेंट कर सकते है। (आप TVS credit online payment के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते हैं)
- पेमेंट करने के लिए अपने Debit Card या Net Banking का डिटेल्स दर्ज करें।
- पेमेंट पूरा होने के बाद आप प्रूफ के तौर पर transaction ID को नोट कर सकते है या पेमेंट पेज का स्क्रीन शॉट ले सकते है।
- इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से TVS Credit EMI को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
TVS Credit Saathi ऐप का उपयोग करके TVS Credit EMI ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
आप ऑनलाइन पेमेंट करने, Statement डाउनलोड करने, Loan Details चेक करने, Emi Info, Receipt डाउनलोड करने आदि के लिए TVS Credit Saathi ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
- अपने फ़ोन में में TVS Credit Saathi ऐप इनस्टॉल करें – TVS Credit Saathi
- ऐप में लॉग इन करें, अपको अपने Active Loan की डिटेल्स दिखाई देगी।
- लोन नंबर पर क्लिक करें और फिर Payments आप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज में आपको अपने लोन का पेंडिंग राशि (Pending Amount) दिखाई देगा।
- पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें और पेमेंट पूरा करें।
- बस हो गया! ऐप का उपयोग करके आपने सफलतापूर्वक TVS Credit EMI का पेमेंट कर दिया है।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि TVS Credit EMI को ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
- RBL Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
- Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
- ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale
- Indian Bank का Statement कैसे निकाले
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें