आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है, यदि आप जानना चाहते है SBI नेट बैंकिंग कैसे चालू करें तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्टर करना सीख जायेंगे।
यदि आप भी जानना चाहते है एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल में मैंने ऑनलाइन SBI Net Banking Registration करने का तरीका बताया है।
बहुत से एसबीआई यूजर जानना चाहते है SBI नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? तो आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु एसबीआई अपने यूजर को ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्टर करने की सुविधा प्रदान करता है। एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के बाद आपको बैंकिंग से जुड़े बहुत से सुविधा और ऑप्शन प्राप्त होते है। आपको छोटे छोटे कामों को पूरा करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन करके अपने बैंक अकाउंट में कुछ अपडेट कर सकते है।
नेट बैंकिंग के जरिए आप अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है, एटीएम कार्ड को ब्लॉक अनब्लॉक कर सकते है, नॉमिनी होल्डर को रिमूव और एड कर सकते है, इसके अलावा और भी कई सारे बैंकिंग से जुड़े महत्वपूर्ण काम आप नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको ऑनलाइन तरीका बताऊंगा जिसे फॉलो करने के बाद आप घर बैठे आसानी से एसबीआई में अपना नेट बैंकिंग चालू कर सकते है, एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
- SBI जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन
- SBI Bank Ka Balance Kaise Check Kare
- SBI नेट बैंकिंग का Username और Password, ऐसे करें प्राप्त
- इंटरनेट बैंकिंग के बिना SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
- YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
- SMS द्वारा SBI ATM PIN Generate कैसे करें
- SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
- SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
- SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
SBI नेट बैंकिंग कैसे चालू करें स्टेप बाय स्टेप
STEP 1: एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले SBI की वेबसाइट www.onlinesbi.com को ओपन करे।
STEP 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद New user registration पर क्लिक करे।
STEP 3: अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट की details देनी है। इस फॉर्म में आपको अपना एकाउंट नंबर, CIF Number, Branch Code, Country, और बैंक में लिंक मोबाइल नंबर इंटर करना है।
STEP 4: सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद नीचे Submit बटन पर क्लिक करे।
STEP 5: Submit button पर क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आप ओटीपी को निर्धारित बॉक्स में enter करके confirm बटन पर क्लिक करे।
STEP 6: अब अगले स्टेप में आपको I have my ATM Card (online registration without branch visit) ऑप्शन को सिलेक्ट करके submit बटन पर क्लिक करना है।
STEP 7: अब आपको ATM card की डिटेल भरकर अपना एटीएम कार्ड verify करना है। एटीएम डिटेल में आपको Card Number, एटीएम Valid और expiry date, Card holder name, एटीएम पिन और captcha कोड डालकर submit बटन पर क्लिक करना है।
STEP 8: अब अगले स्टेप में आपको Pay बटन पर क्लिक करके 1 रुपए का ट्रांजेक्शन करना है।
STEP 9: इसके बाद आपको net banking में login करने के लिए temporary user name दिया जाएगा इसे आप नोट करके रखे और अपना password create करे और submit बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपकी सफलतापूर्वक नेट बैंकिंग चालू हो जायेगी। नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने के बाद अब आपको अपने temporary username और password से लॉग इन करना है और अपने अकाउंट के लिए एक strong user name और password बना लेना है।
आखिरी सोच
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने स्टेप बाय स्टेप SBI Net Banking Register करने का तरीका बताया है। एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के बाद आपको बैंकिंग से जुड़े बहुत से फैसिलिटी और ऑप्शन प्राप्त होते है। नेट बैंकिंग के जरिए आप अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड को ब्लॉक अनब्लॉक कर सकते है। नॉमिनी होल्डर को रिमूव और एड कर सकते है।
उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे “एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें” यदि इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है और कुछ नया जानने और सीखने को मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।