हेल्लो रीडर मैं अंतेश सिंह आज आपको बताने वाला हु बिना लॉग इन किये आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है और आप अपना बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसे फॉलो करने के बाद आप बिना लॉगिन किए आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर के सुविधा के लिए कई तरह के ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है जैसे की नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, s.m.s. बैंकिंग और फोन बैंकिंग। बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आप किसी भी तरीके से अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसे फॉलो करके आप बिना लॉग इन किये आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है।
बिना Login किये ICICI bank statement download करने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत है?
- Debit Card Number – आपके पास अपना डेबिट कार्ड होना जरूरी है क्योंकि डेबिट कार्ड नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
- Debit Card PIN – आपको debit card का ATM pin पता होना चाहिए।
- ICICI Bank account नंबर पता होनी चाहिए।
- बैंक में लिंक Registered Mobile नंबर आप के पास होना चाहिए।
बिना लॉग इन किये आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
यदि आप अपने आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं या फिर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो आप बिना अकाउंट लॉगिन किए भी आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
Method 1 – ICICI website के मदद से ICIC bank ka statement kaise nikale?
स्टेप 1 – सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर मे ICICI बैंक की website को open करे https://www.icicibank.com/
स्टेप 2 – वेबसाइट ओपन करने के बाद मेनू में जाए और अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – अब Main menu मे नीचे Saving Account के अंदर View bank statement ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – अब बैंक statement option के अंदर View statement बटन पर click करे।
स्टेप 5 – इसके बाद आप ICICI debit card का ATM PIN एंटर करे और Next पर क्लिक करे।
स्टेप 6 – अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा आप इस ओटीपी को एंटर करें और कंफर्म करें।
स्टेप 7 – अब आप कितने दिनों का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं उसके लिए टाइम रेंज सेलेक्ट करें। जैसे की लास्ट महिना, लास्ट तीन महीने,या आप custom date भी select कर सकते है.
स्टेप 8 – अब statement format सिलेक्ट करे (PDF) और Download statement बटन पर click करे।
इस तरह आप बिना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन किए आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
Method 2 – SMS द्वारा बिना लॉग इन के ICICI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है तो आप एसएमएस भेज कर भी अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं –
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें।
स्टेप 2 – मैसेज बॉक्स में टाइप करे ITRAN और 9215676766 पर सेंड करे।
स्टेप 3 – मैसेज send करने के बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आप के लास्ट 5 transaction की स्टेटमेंट मिल जायेगी।
Method 3 – WhatsApp के मदद से बिना login के ICICI bank ka statement kaise nikale?
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ICICI WhatsApp नंबर को save करे (+918640086400)
स्टेप 2 – अब आप अपना WhatsApp ओपन करे और ICICI बैंक के साथ start chat पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – चैट में आप Hi लिखकर भेजे।
स्टेप 4 – अब आपको रिप्लाई एसएमएस मिलेगा।
स्टेप 5 – अब आप Account Services option मे जा कर corresponding नंबर देखे और उसे type करके send करे।
स्टेप 6 – अब आपको फिर रिप्लाई आएगा जिसमे आपको last 5 transaction option वाला नंबर रिप्लाई करना है।
स्टेप 7 – अब आप आपने अकाउंट का लास्ट 5 transaction देख सकते है।
आखिरी शब्द:
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया बिना लॉग इन किये आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? आप इस लेख में बताइए प्रोसेस को फॉलो करके बिना नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल किए अपने आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
- ICICI Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare
- आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे चेक करें
- ICICI Credit Card Limit कैसे बढ़ाएं?
- ICICI क्रेडिट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें 2 मिनट में
- आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे
- आईसीआईसीआई बैंक पासबुक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?
- ICICI Bank Me Email ID Kaise Change Kare
- ICICI Mobile App Login Mpin Reset Kaise Kare
- ICICI Bank Me KYC Update Kaise Kare
- ICICI Credit Card Bank Account Se Link Kaise Kare