HDFC Net Banking Registration Kaise Karen:- एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए Customer ID की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपका एचडीएफसी Customer ID कठिन है और याद रखना मुश्किल हो रहा है, तो आप अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी बना सकते हैं।। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा एचडीएफसी नेटबैंकिंग यूजर आईडी कैसे बनाएं।
- HDFC Netbanking Registration Kaise Kare
- HDFC Netbanking Password Kaise Change Kare
- HDFC Bank Ke ATM Ka Pin Kaise Banaye
- HDFC Bank Ka Mini Statement Kaise Nikale
- एचडीएफसी (HDFC) में बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें
- HDFC Mobile Banking Register Kaise Kare
- HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale
- एचडीएफसी Customer ID कैसे प्राप्त करें
एचडीएफसी नेटबैंकिंग का यूजर आईडी कैसे बनाएं
एक बार यूजरनाम सेट (क्रिएट) हो जाने के बाद आप इसे मॉडिफाई या बदल नहीं सकते हैं। साथ ही आपको बैंक की तरफ से एक ईमेल प्राप्त होगा कि आपकी यूजर आईडी बन चुकी है और आप अपने नेटबैंकिंग खाते में लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
- एचडीएफसी की इंटरनेट बैंकिंग साइट पर जाए – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- नेटबैंकिंग खाते में लॉग इन करने के लिए अपना एचडीएफसी कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- खाते में लॉग इन करने बाद Personalize User ID पर क्लिक करें।
- अब, 5 से 15 characters के बीच अपनी पसंद की नई एचडीएफसी यूजर आईडी लिखें।
- फिर से वही यूजर आईडी लिखकर Continue पर क्लिक करें।
- नई स्क्रीन पर, दर्ज की गई यूजर आईडी की पुष्टि करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
- आपका यूजर आईडी अब सफलतापूर्वक बन चूका है। अब आप User ID से अपने HDFC नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं। आपको कस्टमर आईडी याद रखने या दर्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड रीसेट कैसे करें
- एचडीएफसी नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और अपनी Customer ID दर्ज करें।
- लॉगिन आप्शन के नीचे Forgot IPIN पर क्लिक करें।
- अपना Customer ID दर्ज करें और Go पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपको Authentication आप्शन चुनना होगा। आपको दो आप्शन दिखाई देंगे – दोनों में से किसी एक को चुनें और Continue पर क्लिक करें।
- उसके बाद, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद अपना डेबिट कार्ड डिटेल्स इंटर करें और उसी पेज में, अब आप नया पासवर्ड दर्ज करें।
- IPIN रीसेट हो जाने के बाद, आप नए IPIN का उपयोग करके अपने एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉग इन कर सकते हैं।
बस हो गया…! इस पोस्ट में मैंने आपको बताया एचडीएफसी नेटबैंकिंग यूजर आईडी कैसे बनाएं। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!