Indian Bank का Statement कैसे निकाले:- इंडियन बैंक अपने कस्टमर को कई तरीकों से Statement निकालने का तरीका प्रदान करता है। नेट बैंकिंग का उपयोग करके आप अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते है, चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है, पासबुक डाउनलोड कर सकते है, अपने अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड और भी बहुत कुछ… आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Indian Bank का Statement कैसे निकाले।
Indian Bank का Statement कैसे निकाले
आप विभिन्न तरीकों से अपने इंडियन बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है। यहाँ मैं आपको तीन तरीकों के बारे में बताऊंगा…
IndOASIS ऐप से इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
- सबसे पहले अपने फ़ोन में IndOASIS – Indian Bank Mobile Banking ऐप इनस्टॉल करें और मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड करें।
- रजिस्टर्ड करने के बाद ऐप में लॉग इन करें और फिर Accounts पर क्लिक करें।
- फिर Account Statement पर क्लिक करें।
- अपनी Indian Bank का Statement डाउनलोड करने के लिए date rang (कितने से कितने समय तक का Statement डाउनलोड करना चाहते है)और PDF फॉर्मेट चुनें।
- फिर स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें।
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
- अपने इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करें – https://www.indianbank.net.in/jsp/startIB.jsp
- लॉग इन करने के बाद My Accounts पर क्लिक करें।
- इसके बाद Statement of Accounts आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अकाउंट टाइप, Date Range, Format type (as PDF or Excel) और डाउनलोड पर क्लिक करें।
- अब आपके कंप्यूटर में इंडियन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा।
ईमेल से इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
- अपने इंडियन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Indian Bank statement वेबसाइट पर जाये – https://apps.indianbank.in/emailstatement/
- अपना खाता नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालकर Validate पर क्लिक करें।
- अब अपने स्टेटमेंट की अवधि सेलेक्ट करें और अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी कन्फर्म करें।
- आपके इंडियन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट शीघ्र ही आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट खोलने का पासवर्ड अकाउंट नंबर होता है।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल:
- SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
- एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- SBI बैंक में पैन कार्ड कैसे जोड़े
- एसबीआई बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले
- ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- ICICI ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें