आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। यदि आपका अकाउंट आरबीएल बैंक में है और आपने नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड किया था और अभी आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड याद नहीं है तो आप अपने RBL नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करके नया पासवर्ड बना सकते है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा आरबीएल नेट बैंकिंग पासवर्ड को बैंक में जाए बिना ऑनलाइन रीसेट कैसे करें।
RBL नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे रीसेट करें
यहां मैंने आसान स्टेप में बताया है RBL बैंक का नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रीसेट कैसे करें।
- सबसे पहले आरबीएल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए – https://www.rblbank.com/
- आरबीएल इंटरनेट बैंकिंग के लॉग इन पेज पर जाने के बाद Forgot password पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपना User ID दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
- नए पेज पेज में आपको पासवर्ड रीसेट करने के विभिन्न तरीके दिखाई देंगे। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Security Questions आदि तरीको से अपने RBL नेट बैंकिंग का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड मेथड में – डेबिट कार्ड नंबर और Expiry date, CVV नंबर या डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें।
- क्रेडिट कार्ड मेथड में – क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV और Expiry date दर्ज करें।
- Security Answer मेथड में – अपने Security Questions के उत्तर दे।
- पासपोर्ट मेथड में (केवल NRI कस्टमर के लिए) – सीआईएफ नंबर और पासपोर्ट नंबर दर्ज करें।
- आपके द्वारा दर्ज किए गए डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद, Generate OTP पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डाले।
- अब आप अपने RBL नेट बैंकिंग का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। पासवर्ड दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- पासवर्ड 8 से 28 characters के बीच होना चाहिए
- पासवर्ड में कम से कम एक छोटा और बड़ा अक्षर होना चाहिए।
- कम से कम एक नंबर होना चाहिए।
- कम से कम एक special characters होना चाहिए (#,@,*,$, आदि)
- आपका पासवर्ड पिछले 3 पासवर्ड से मेल नहीं होना चाहिए।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि RBL नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे रीसेट करें । छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
- RBL Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- IDBI Internet Banking Registration Kaise Kare
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
- Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
- ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale
- Indian Bank का Statement कैसे निकाले
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें