क्या आप अपने SBI बैंक अकाउंट में Email ID अपडेट करना चाहते है? एसबीआई यूजर इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने एसबीआई अकाउंट में ईमेल आईडी अपडेट और रजिस्टर्ड कर सकते है। ईमेल आईडी हमेशा बैंक में अपडेट रखना चाहिए, ताकि एसबीआई द्वारा भेजे गए महत्वपूर्ण संदेश, transaction messages आदि कभी चीजे मिस न हो।
यदि आपने एक नया ईमेल आईडी बनाया है और उसे अपने एसबीआई बैंक खाते में अपडेट करना चाहते हैं, तो इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने SBI बैंक खाते में Email ID अपडेट कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा इन्टरनेट बैंकिंग से एसबीआई अकाउंट में ईमेल आईडी अपडेट कैसे करें।
ऑनलाइन एसबीआई खाते में ईमेल आईडी कैसे अपडेट करें
नीचे स्टेप बताया गया है एसबीआई अकाउंट होल्डर अपने बैंक अकाउंट में ईमेल आईडी कैसे अपडेट कर सकते है…
- अपनी एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद My Accounts & Profile >> Profile पर क्लिक करें।
- फिर My profile पर क्लिक करें और अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर Submit पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में ईमेल एड्रेस के सामने Change ऑप्शन (या रजिस्टर ऑप्शन) पर क्लिक करें।
- अपना नया ईमेल एड्रेस लिखकर और Submit पर क्लिक करें।
- नयी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आयेगा। एसबीआई की तरफ से मिले ईमेल को खोलें और उसमे आपको एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी। पीडीएफ फाइल खोलने का पासवर्ड आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है। पीडीएफ फाइल खोलने के बाद दिए गए ओटीपी को दर्ज करें।
- अगले पेज में Approval method सेलेक्ट करें – Using debit card, OTP through SMS या Visting Branch
- OTP through SMS का उपयोग करके वेरीफाई करना बहुत आसान है। अतः आप्शन में OTP through SMS आप्शन को सेलेक्ट करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी दर्ज करें और Approve पर क्लिक करें।
- आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा – Email Address updated successfully
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि एसबीआई बैंक अकाउंट में ईमेल आईडी कैसे अपडेट या रजिस्टर्ड करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल: