हेल्लो रीडर मैं अंतेश सिंह आज आपको बताने वाला हु Digital Rupee क्या है? डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपी आरबीआई द्वारा डिजिटल फॉर्म में जारी किया गया नया करेंसी नोट्स हैं। यह करेंसी इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में मौजूद है जिसे हम हाथो से छू (Touch) नहीं सकते है। इस करेंसी का इस्तेमाल कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल किया जाएगा।
आज इस आर्टिकल में हम डिजिटल करेंसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिए यदि आपको डिजिटल करेंसी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है। डिजिटल करेंसी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Digital Rupee Kya Hai, Digital Currency In India कैसे काम करता है?, Digital Rupee Launch कब होगा और क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल रुपी में क्या अंतर है? तो चलिए शुरू करते है..
Digital Rupee Kya Hai?
Digital Rupee का पूरा नाम क्या है Central Bank Digital Currency है। यह आरबीआई द्वारा जारी किया गया नया करेंसी मुद्रा है जो इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में मौजूद होगा। इस करेंसी का इस्तेमाल आप किसी भी तरह की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन खरीदारी में कर सकते है।
भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि सीबीडीसी डिजिटल रूप में केंद्रीय बैंक द्वारा जारी एक वैध मुद्रा है। Digital करेंसी अर्थव्यवथा को एक नया रूप प्रदान करेगा। आरबीआई का कहना है की “डिजिटल करेंसी कागजी मुद्रा के बिल्कुल समान है और कागजी मुद्रा के साथ इसका विनिमय किया जा सकेगा सिर्फ इस नई मुद्रा का रूप अलग है।
डिजिटल करेंसी दो प्रकार की लॉन्च की जाएगी – रिटेल सीबीडीसी (CBDC-R) और होलसेल सीबीडीसी (CBDC-W). रिटेल सीबीडीसी का इस्तेमाल लांगभाग सभी लोग कर सकते है जबकि होलसेल सीबीडीसी का उपयोग चुनिंदा वित्तीय संस्थान ही कर सकते है।
डिजिटल रुपी के फायदे
आरबीआई का कहना है की डिजिटल रुपी लॉन्च होने के बाद इसके कई सारे फायदे लोगो को मिलेंगे जैसे
1. डिजिटल करेंसी को आप अपने फोन वॉलेट में रख सकते है।
2. आपको अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं होगी।
3. डिजिटल करेंसी को आप ऑनलाइन आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
4. डिजिटल करेंसी को आप बैंक मनी और कैश मनी में आसानी से बदल सकते है।
5. डिजिटल करेंसी आने के बाद छोटी बड़ी सभी प्रकार की लेन देन पर सरकार की निगरानी होगी। इस प्रकार देश में आने और बाहर जाने वाले पैसे पर ज्यादा कंट्रोल होगा
6. कागज के नोट की प्रिटिंग का खर्च बचेगा।
7. डिजिटल करेंसी आने के बाद देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी।
8. डिजिटल करेंसी कागज वाली मुद्रा से ज्यादा सुरक्षित है।
9. डिजिटल करेंसी आने के बाद कैशलेस भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।
10. डिजिटल करेंसी को चोरी नहीं किया जा सकता है।
Cryptocurrency और Digital Rupee में अंतर क्या है ?
1. बहुत से लोग जानना चाहते है Cryptocurrency और Digital Rupee में अंतर क्या है तो आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु की Digital Rupee और Cryptocurrency में सबसे बड़ा अंतर यह है कि Digital Rupee किसी भी देश के केंद्रीय बैंक के माध्यम से जारी किया जाएगा है। लेकिन Cryptocurrency किसी भी देश या बैंक के अधीन नहीं होता है।
2. क्रिप्टो करेंसी को किसी के द्वारा Regulate नहीं किया जा सकता है जबकि Digital Rupee के लिए एक Regulator मौजूद होता है।
3. डिजिटल रुपी की कीमत फिक्स्ड होगी। लेकिन आपको पता ही होगा कि क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू में उतार-चढ़ाव आता रहता है।
4. डिजिटल रुपए बैंक द्वारा जारी किया गया एक नई मुद्रा है जिसमें आपको कभी भी हानि नहीं होगा लेकिन दूसरी तरफ क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले लोगों के मन में दर बना रहता है कि उनका पैसा डूब भी सकता है।
5. यदि आप Digital Rupee में निवेश करते हैं तो आपको इसमें कोई रिक्स नहीं है। जबकि क्रिप्टो करेंसी में पैसा निवेश करना बहुत अधिक रिस्की माना जाता है।
Digital Rupee लीगल टेंडर होगा ?
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि डिजिटल रुपी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया जा रहा है और यह एक तरह की डिजिटल मुद्रा है जो कि कागजी मुद्रा के बिल्कुल सामान है इसलिए Digital Rupee एक वैध यानी कि लीगल टेंडर होगा और इसे पूरी तरह से भारत के केंद्रीय बैंक RBI के माध्यम से संचालन किया जाएगा।
नॉर्मल मुद्रा और डिजिटल मुद्रा में सिर्फ इतना ही फर्क है कि डिजिटल मुद्रा को आप छू नहीं सकते हैं इसका इस्तेमाल आप कैशलैस ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं और यह इलेक्ट्रॉनिक्स फॉर्म में उपलब्ध होगा।
आखिरी शब्द:
दोस्तों आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया Digital Rupee क्या है? आशा करता हु इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको डिजिटल रूपी के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:
म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में क्या अंतर है
6+ Best Trading App in India 2022 – सबसे अच्छा शेयर मार्केट एप्प
स्टॉक मार्केट में पीई अनुपात क्या है (P/E Ratio Kya Hai In Hindi)