क्या आप भी अपने पैन कार्ड में एड्रेस बदलना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हु पैन कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करते है।
यदि आप किसी कारण अपने पैन कार्ड में एड्रेस बदलना चाहते है तो अब आप यह काम ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते है। आप पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट NSDL पर जाकर बड़ी आसानी से पैन कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते है।
भारत में पैन कार्ड बनाने वाली सिर्फ दो ही संस्था है nsdl और uti, अगर आपका पैन कार्ड nsdl द्वारा बनाया गया है तो आप nsdl की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड में कुछ भी बदलाव कर सकते है। https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserAddressUpdate.html
और अगर आपका पैन कार्ड uti द्वारा जारी किया गया है तो आप ब्राउजर में यूटीआई की साइट को ओपन करके अपने पैन कार्ड में एड्रेस बदल सकते है। https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homeaddresschange
पैन कार्ड बनाने वाली ये दोनो संस्था अपने यूजर की सुविधा के लिए पैन कार्ड में कुछ भी बदलाव करने के लिए ऑनलाइन सुविधाए प्रदान करती है।
नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसान तरीके में बताया है कैसे आप अपने पैन कार्ड में एड्रेस चंगे कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है…
PAN Card Me Address Change Kaise Kare
स्टेप 1 : पैन कार्ड में कुछ भी अपडेट करने के लिए आप NDLS की Officeial Website https://www.tin-nsdl.com/ में जाए।
स्टेप 2 : pan card me address change करने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते है। onlineservices.nsdl.com/
स्टेप 3 : अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे पहले आपको Application Type में Change and Correction in Existing PAN data के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद Category में जाकर INDIVIDUAL को सलेक्ट कर लें। इसके बाद पूछे गए सभी जानकारी को सही सही फिल करके submit पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर, पैन नंबर और अन्य जानकारी को सही से फिल करना है।
स्टेप 5 : अब आपको कुछ जरुरी दस्ताबेज की फोटो कॉपी upload कर देनी है।
स्टेप 6 : अब आपके पैन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा। आप इस ओटीपी को एंटर करके सबमिट पर क्लिक करे।
स्टेप 7 : अब स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। जहा से आप फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट आउट कर सकते है।
स्टेप 8 : अब आपको 1 से 3 महीने के भीतर आपका पैन कार्ड आपके नए पते पर डाक के जरिये मिल जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने पैन कार्ड में एड्रेस चेंज करने का सबसे आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे पैन कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे?
यदि इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगो की इस आर्टिकल से मदद हो सके।