नमस्कार दोस्तो, आज इस लेख के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Saraswat Bank Balance Check कैसे करे? अगर आपका बैंक खाता Saraswat Bank में है तो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
मोबाइल से Saraswat Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है। आप बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से Saraswat Bank Balance Check कर सकते है।
Saraswat Bank Balance Check Kaise Kare
अगर आपका खाता Saraswat Bank में है तो आप केवल एक Missed Call देकर – अपने Saving या Current अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके अलावा भी और भी कई सारे तरीके है जिनके इस्तेमाल से आप Saraswat बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
नीचे लेख में मैने उन सभी तरीको के बारे में बताया है जिसे फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।
1. Missed Call से बैलेंस चेक करे
बैंक बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान और अच्छा तरीका माना जाता है। आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर Saraswat बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9223040000 पर कॉल करे। कॉल कनेक्ट होने के बाद कॉल ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो जायेगा। इसके बाद आपके नंबर पर एसएमएस आएगा, जिसमे आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
2. SMS भेजकर Saraswat Bank का Balance कैसे Check करे?
Saraswat बैंक अपने कस्टमर को एसएमएस बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। आप अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे और टाइप करे SBAL<Space>Account Number और इसे 9223810000 पर सेंड करे।
मैसेज सेंड करने के पश्चात आपके नंबर पर रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं।
3. ATM से Saraswat बैंक का Balance कैसे चेक करे?
यदि आपके पास Saraswat बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले आप किसी भी ATM मशीन में जाएँ।
इसके बाद मशीन में अपना कार्ड डाले।
इसके बाद अपना एटीएम पिन एंटर करे।
फिर “Balance Enquiry” ऑप्शन पर टैप करे।
इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर अकाउंट बैलेंस दिख जायेगी।
4. WhatsApp से बैलेंस चेक करे
Saraswat बैंक व्हाट्सएप से बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको 9029059271 पर Missed Call देना है। जिसके बाद आपका नंबर रजिस्टर हो जाएगा| अब अपने Whatsapp में Account Balance के लिए Type करे –
bal, balance, account balance, my bal और इसे सेंड करे।
5. USSD Code
Saraswat बैंक ussd कोड की सुविधा प्रदान करता है। आप *99*84# नंबर डायल करके भी बैलेंस बैलेंस चेक कर सकते है।
फिर स्क्रीन पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
आपBalance Enquiry को सेलेक्ट करे और रिप्लाई करे।
अब अपना UPI PIN एंटर करे।
फिर अकाउंट बैलेंस show होने लगेगी।
6. Customer Care Number
अधिक जानकारी के लिए आप साउथ इंडियन बैंक की टोल फ्री नंबर 11800 22 9999 पर कॉल कर सकते है। और अपने अकाउंट संबंधित किसी भी तरह की जानकारी पूछ सकते हैं।
Conclusion:
आज इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपको Saraswat Bank Balance Check करने के कई सारे तरीकों के बारे में बताया है। आशा करता हूं आप अच्छे से समझ गए होंगे Saraswat Bank Balance Check कैसे करे? अगर इस लेख से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
आपको यह भी पढना चाहिए:
- SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
- RBL Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale
- Indian Bank का Statement कैसे निकाले
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
- ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- SBI बैंक में पैन कार्ड कैसे लिंक करें
- एसबीआई बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले
- SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
- ICICI Debit Card Status Track Kaise Kare
- ICICI Internet Banking User ID Change Kaise Kare
- Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे